पिथौरागढ़, जनवरी 22 -- पिथौरागढ़। जौलजीबी पुलिस ने उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के सहयोग से लोगों को जागरूकत किया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बीते रोज पुलिस ने बैंक में आए खाताधारकों व स्थानीय नागरिकों को ऑनलाइन ठगी से सचेत रहने को जागरूक किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को फर्जी कॉल, ओटीपी साझा करने के दुष्परिणाम, ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग धोखाधड़ी व सोशल मीडिया फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने लोगों से किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर उसकी जानकारी साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व नजदीकी पुलिस थाने में देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...