धनबाद, अक्टूबर 29 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। छठ महापर्व में आमजन के साथ-साथ खास यानी वीआईपी भी सूर्यापासना में समर्पित दिखे। मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास पूर्ण हुआ। जिले के छठ घाटों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। जिले के कई वीआईपी भी छठ कर रहे थे। धनबाद सांसद ढुलू महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह, बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल के घर भी छठ पर्व का आयोजन किया गया। नेम-निष्ठा के कठिन व्रत को पारंपरिक रूप से आयोजित किया गया। स्वच्छता, शुद्धता और पवित्रता का खास ख्याल रखा गया। तीन दिन पूरी तरह छठी मैया को समर्पित: सांसद सांसद ढुलू महतो ने पीरटांड़ स्थित अपने मामा घर खम्हारबाद में छठ महापर्व किया। सांसद ने कहा कि तीन दिन पूरी तरह से छठी मैया को समर्पित किया। सांसद ने खुद सिर पर डाला लेकर पत्नी सावित्...