सीवान, अप्रैल 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के कन्हैयालाल केन्द्रीय जिला पुस्तकालय में जनवादी लेखक संघ सीवान का 11 वां जिला सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया। जिला सम्मेलन के मुख्य अतिथि व जलेस के राज्य सचिव कुमार विनिताभ ने देश में व्याप्त आर्थिक संकट, शोषण, नफ़रत, लोकतांत्रिक मूल्यों के हो रहे क्षरण पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जनवादी साहित्य व साहित्यकारों की महत्ती जिम्मेदारी है कि आमजन के सवालों को लेखनी के माध्यम से राजसत्ता तक पहुंचाए ही बल्कि सत्ता को मजबूर करे कि जनता के सवालों को हल करें। उन्होंने कहा कि भेड़िया गुर्राता है, तुम मशाल जलाओ, तुम मशाल उठा, भेड़िए के करीब जा, भेड़िया भागेगा। इससे पूर्व अरुण कुमार सिंह ने 10 वें जिला सम्मेलन से लेकर अब तक दिवंगत साहित्यकारों, राजनेताओं, संस्कृति कर्मियों, कलाकारों व सैन्...