बेगुसराय, मई 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आम जनता की समस्याओं को त्वरित गति से अधिकारी निष्पादित करें। दिनकर भवन में शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री व राजस्व तथा भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने ये बातें कहीं। इसमें सरकार की विकासात्मक व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। आम जनता की समस्या जैसे नल जल, कृषि विद्युत फीडर, , आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के निष्पादन पर जोर दिया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अब जिला बीस सूत्री की बैठक अनुमंडल मुख्यालय में भी की जाएगी। अगली बैठक 14 जून को बखरी अनुमंडल में होगी। आगामी बैठक से पूर्व जो भी मामले शनिवार की बैठक में उठाये गये व निर्देश दिये गये, उसके अनुपालन की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। इसके बीच की अवधि में सभी प्रखंड स्तर पर भी बीस...