कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए आम नागरिकों ने अपनी समस्याएं एवं मांगें उपायुक्त के समक्ष रखीं। जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन विवाद, आवास योजनाओं का लाभ, दाखिल-खारिज, राशन कार्ड, पेंशन योजनाएं, आर्थिक सहायता तथा भूमि सीमांकन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ऋतुराज ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों की शीघ्र जांच कर नियमा...