कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने बुधवार को आकांक्षी विकास खंड कौशाम्बी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुपस्थिति कार्मिकों का वेतन रोकने, जनशिकायतों का समबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका के अवलोकन पर एपीओ (मनरेगा) पंकज सोनकर, सहा. लेखाकार मोहम्मद अली एवं तकनीकी सहायक अजय रावत के अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए वेतन रोकने को कहा। शिकायती रजिस्टर एवं सीएम हेल्पलाइन रजिस्टर का अवलोकन करते हुए कहा कि रजिस्टर में शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर, शिकायत प्राप्ति का दिनांक व शिकायत निस्तारण की आख्या अवश्य अंकित करें तथा शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध सुनिश्चित किया जाय। विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए प्राप्त आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित कि...