छपरा, मार्च 2 -- गड़खा, एक संवाददाता। गड़खा विधानसभा क्षेत्र जदयू कार्यकारिणी की बैठक रविवार को गड़खा स्थित राज दरबार रिसोर्ट में हुई। सदर प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक धारदार व मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक बूथ पर 15 सदस्यीय बूथ कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने बैठक में मौजूद लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आमजनों के हित में किये गये कार्यों की जानकारी हर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पुन: मुख्यमंत्री बनाने के लिए संगठन को पूरी ताकत से काम करना होगा। जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आम जनों को दी जाने वाली सुविधाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारें और नीतीश कुमार के हाथों क...