कोडरमा, मई 28 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा के नवपदस्थापित डीसी ऋतुराज ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण करते ही जिले के सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस अवसर उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि वे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासोन्मुखी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें। ताकि आमजनों को त्वरित एवं सुगमता से प्राप्त हो सके। डीसी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन केवल दायित्वों नहीं, बल्कि एक सामाजिक उत्तरदायित्व है, जिसे सभी पदाधिकारियों को पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारीयों की होगी । वे स्वयं नोडल पदाधिकारी की भुमिका निभाते हुए कार्यों की निगरानी करेंगे। उन्होंने कार्यालय...