देवघर, अप्रैल 10 -- देवघर,प्रतिनिधि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने कहा है कि गुरुवार से आमजनों की सुविधा के लिए बाघमारा अवस्थित आईएसबीटी में सुचारू रूप से बसों का परिचालन पूरी व्यवस्था के साथ होगा। उक्त परिसर में पेयजल, शौचालय, स्नानागार, बैठने की व्यवस्था, लाईटिंग, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। कार, ऑटो, टोटो पार्किंग की सुविधा सुनिश्चित करने के साथ किसी भी सूरत में अधिक रेंट या मनमाने ढंग से पार्किंग शुल्क न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। डीसी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौबीसों घंटे पुलिस पेट्रोलिंग करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है। डीसी ने यह भी जानकारी दी है कि जल्द रिंग रोड निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद वाहनों का परिचालन उक्त रुट पर शु...