भभुआ, अक्टूबर 4 -- हिन्दुस्तान के आयोजित संवाद कार्यक्रम में छात्र-युवाओं ने अपनी बातें शेयर किया कहा, कुशल व्यवहार और संकट में आसानी से उपलब्ध होने वाला जनप्रतिनिधि हो (बोले पेज- हमारा नेता कैसा हो) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। चंद दिनों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजनेवाला है। जनप्रतिनिधि को चयन करने को लेकर आम मतदाता आपस में चर्चा करने लगे हैं। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहा हो या फिर गांव का चबूतरा अथवा सार्वजनिक स्थल। इन जगहों पर लोग चुनाव पर चर्चा करते सुने जा रहे हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शनिवार को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें छात्र-युवाओं ने भाग लिया। युवा कैसा नेता चाहते हैं, वह अपने नेता में कौन सा गुण देखना चाहते हैं, उनका आचार-व्यवहार कैसा हो, उनका कामकाज कैसा होना चाहिए आदि बिंदुओं पर अपने राय दी। युवाओं ने...