रांची, जून 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड के विभिन्न हिस्सों में आमजनों को जागरूक करने के लिए बारिश के दिनों में मौसम विभाग विशेष चेतावनी जारी करता है। विभाग की ओर से इलाकेवार चेतावनी के लिए रेड, ऑरेंज, येलो और ग्रीन अलर्ट जारी किए जाते हैं। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, ग्रीन अलर्ट का मतलब स्थिति पूरी तरह सामान्य है। जबकि, येलो अलर्ट का मतलब स्थिति का अद्यतन अवलोकन करना है। आरेंज अलर्ट का मतलब आपदा के प्रति सतर्क होकर तैयार होने की है। जबकि, रेड अलर्ट की स्थिति में आपदा से निपटने के लिए सक्रिय रहना है। रेड अलर्ट में बरती जानेवाली सावधानियां सड़कों पर जलजमाव होकर अवरूद्ध होना मैदानी और निचले इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति होना बिजली, पानी आदि सामुदायिक सेवा का प्रभावित होना कृषि, बागवानी व पौधरोपण का नुकसान होना जानमाल के नुकसान ...