मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के आमगोला ओवरब्रिज के पास सोमवार देर रात एक युवक का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान पश्चिमी चंपारण जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के बडगांव निवासी दिवाकर गिरि के 20 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार गिरि के रूप में हुई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका जताई है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मंगलवार को उसके परिजन एसकेएमसीएच पहुंचे। पुलिस की पूछताछ में मामा संदीप भारती ने बताया कि प्रशांत दिल्ली की एक कंपनी में सुपरवाइजर था। रविवार को वह दिल्ली से सद्भावना ट्रेन से घर के लिए नि...