दुमका, अक्टूबर 10 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड अंतर्गत आमगाछी पंचायत के राशि टोला में एक साल पहले शुरू हुआ जलमीनार निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा है। जलमीनार का ढांचा तो तैयार हो गया, लेकिन बोरिंग नहीं होने के कारण अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। परिणामस्वरूप गांव के लगभग 40 परिवार गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों को मजबूरी में पंचायत भवन में स्थित एकमात्र चापाकल से पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की योजनाएं अधूरी रह जाने से उन्हें गर्मी और सूखे मौसम में भीषण परेशानी झेलनी पड़ रही है। इधर कनीय अभियंता मुकुल कुमार ने बताया कि जल्द ही बोरिंग कर पानी चालू कर दिया जाएगा। फोटो-9दुमका-201, कैप्सन-अधूरा पानी टंकी के पास विरोध व्यक्त करते ग्रामीण

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...