घाटशिला, जनवरी 28 -- पोटका । प्रखंड के माटकू पंचायत अंतर्गत पिछली गांव में आदिवासी भूमिज समाज एवं जुमीद उनु आखडा के संयुक्त तत्वावधान में 42 वां वार्षिक कार्यक्रम सह मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के तहत आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सोपोडेरा की टीम ने पोटका की टीम को हराकर विजेता बनी। मौके पर कमेटी द्वारा महिलाओं के लिए बाल्टी बॉल, मोमबत्ती रेस,चम्मच गोली, बम ब्लास्ट समेत अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आसपास के गांवों के सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। विजेताओं को कमेटी द्वारा आकर्षक पुरुस्कार दिया गया। पुरुस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पोटका के विधायक संजीव सरदार,विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सिदेश्वर सरदार,ग्रामप्रधान जितेन सरदार सहित अन्य उपस्थित थे। खिलाड़ियों को स...