पूर्णिया, अगस्त 25 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ में रविवार की संध्या एक बड़ी ठगी की घटना सामने आई। दो युवक आभूषण साफ करने के बहाने एक घर से सोने का कंगन लेकर फरार हो गए। आभूषण की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 10 निवासी डॉ. राहुल कुमार के आवास पर शाम करीब 5 बजे दो युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे। उन्होंने घर की महिलाओं से बर्तन और आभूषण साफ करने की बात कही। उस समय घर में पुरुष सदस्य मौजूद नहीं थे। सिर्फ सास और पुतोह ही घर पर थीं। महिला ने सोने के दोनों हाथ का कंगन सफाई के लिए युवकों को दे दिया। इसी बीच उन्होंने महिला को गर्म पानी लाने के लिए कहा। जैसे ही महिला पानी लाने अंदर गई, दोनों युवक मौके का फायदा उठाकर कंगन लेकर भाग निकले। जब तक महिला लौटी तब तक दोनों युवक वहां से फरार हो चुके थे। घटना की सू...