पूर्णिया, जून 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो शातिर ठगों ने साफ करने के नाम पर पुलिस पदाधिकारी के परिजन के घर से ज्वेलरी उड़ा ली। पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप पर इन ठगों का फोटो शेयर किया गया है। घटना सदर थाना क्षेत्र की है। पुलिस पदाधिकारी पूर्णिया से बाहर के जिले में पुलिस निरीक्षक रैंक के अधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर दोनों शातिर को पुलिस अधिकारी के घर आए। उस समय घर में परिवार की एक महिला सदस्य मौजूद थी। ठगों के कहने पर उन्होंने मंगल सूत्र एवं सोने की अंगूठी साफ करने के लिए दी। महिला सदस्य जैसे ही थोड़ा ओझल हुई कि ठग ज्वेलरी लेकर चंपत हो गए। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि वे अभी अवकाश पर हैं। परन्तु पुलिस अधिकारी के घर से ज्वेलरी ठगी के मामले की उन्हें जानकारी मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...