चंदौली, जुलाई 1 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली के भोजपुर गांव निवासी श्रवण कुमार के घर बीते रविवार की रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखा लगभग डेढ़ लाख का आभूषण और कपड़ा चुरा लिया। घटना की जानकारी मुक्तभोगी को रात 2 बजे हो गई। भुक्तभोगी ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की छानबीन करने में जुटी है। भोजापुर गांव निवासी श्रवण कुमार मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। वह परिवार सहित टीन शेड के दो कमरों के घर में रहता है। आजकल इसकी पत्नी ममता बच्चों के साथ रामपुर अपने मायका गई है। बीते रविवार की रात श्रवण खाना खाने के बाद सो गया। इस दौरान देर रात चोरों ने श्रवण के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दूसरे कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखी सोने की एक चेन, मांगटीका, अंगूठी, करधनी, पायल और...