भभुआ, नवम्बर 13 -- ग्रामीणों के प्रयास से एक बच्ची के पास से बरामद हुआ बैग व समान पुलिस से बच्ची बोली, उसकी मौसी उसे बैग देकर कहीं चली गई है रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव की एक पारचून दुकान से आभूषण व रुपयों से भरे बैग को लेकर एक महिला फरार हो गई। हालांकि पुलिस व आमजनों के प्रयास से बैग व उसमें रखे करीब 1.50 लाख रुपए के जेवर व 1500 रुपया बरामद कर लिया गया। बताया गया है कि बेलांव बाजार में सोहन की पारचून दुकान से गुरुवार को करौंदी गांव निवासी विजय रजक की बेटी निशा कुमारी समान खरीद रही थी। उसने बैग से दुकानदार को 200 रुपया निकालकर दिया। बैग को दुकान के काउंटर पर रख दिया। तभी उसका बच्चा रोने लगा। वह बच्चों को लेकर चुप कराने लगी। इसी दौरान एक महिला उसके बैग को लेकर भाग गई। उसके साथ किशोरी भी थी। सीसीटीवी में महिला और उसके साथ रही बच्ची दिखी। व...