हाथरस, दिसम्बर 14 -- कोतवाली चंदपा क्षेत्र के केवलगढ़ी स्थित तिरूपति मैरिज होम से हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर खुलाया किया। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों व एक बाल अपचारी पुलिस ने चोरी के माल सहित दबोच लिया। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव ऐंहन निवासी योगेश शर्मा पुत्र रमेश चन्द्र शर्मा 12 दिसंबर 2025 को चंदपा क्षेत्र के गांव केवलगढ़ी स्थित तिरूपति मैरिज होम में भांजी की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। मैरिज होम के कमरे में रखे उनके आभूषण व नगदी रखे सूटकेश को चोर पार कर ले गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चन्द्रमोहन उर्फ चंदा पुत्र रामप्रकाश व शिवम उर्फ भूरा पुत्र शिशुपाल निवासी केवलगढी और एक बाल अपचारी को गि...