जहानाबाद, जुलाई 26 -- शहर के फिदा हुसैन रोड स्थित घर में चोरों ने घटना को दिया अंजाम बिजली थी गुल, अपने निर्माणाधीन मकान में सोने गए थे घर के लोग पुराने घर को खाली पाकर अपराधियों ने की चोरी बेटे की शादी के लिए दो लाख के जेवर बनाकर रखे थे घर में 02 लाख रुपये नगद ले भागने की पुलिस को दी जानकारी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर में एक बार फिर चोरी की घटना हुई। शुक्रवार की रात अपराधियों ने फिदा हुसैन रोड के निवासी मोहम्मद शौकत अली के घर में चोरी को घटना को अंजाम दिया। उनके घर से दो लाख नगद और आभूषण समेत करीब चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति ले भागा। इस संबंध में उक्त व्यक्ति ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना के संबंध में उन्होंने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार की रात उनके इलाके में बिजली कटी हुई थी। गर्मी व उमस से परेशान होकर वे और उनका परिव...