देवरिया, दिसम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। शादी वाले घर से चोरी हुए आभूषण व नकदी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया है। चोरों ने नवंबर माह में 25 लाख के आभूरषण व 25 हजार नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस केस दर्ज चोरों की तलाश कर रही है। शहर के आचार्य रामचन्द्र शुक्ल कालोनी निवासी विनोद मणि त्रिपाठी पुत्र दिनेश मणि त्रिपाठी के घर 30 नवंबर को लड़की की शादी की थी। जो शहर के एक मैरेज हॉल से हुई, शादी के अगले दिन 1 दिसंबर को लड़की की विदाई उनके आवास से की गई। आवास पर कुछ मेहमान, कुछ टेंट एवं बिजली सजावट वाले कर्मचारी मौजूद थे। आरोप है कि घर से मेहमानों, टेन्ट व सजावट वाले कर्मचारियों के जाने के बाद 2 दिसंबर को यह जानकारी हुआ कि घर की आलमारी से लगभग 10 हजार नकदी एवं विनोद मणि की भतीजी के हेन्ड के पर्स स...