सीवान, मार्च 5 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भगवानपुर - सोंधानी सड़क पर स्थित आभूषण के होलसेल व्यवसायी से हुई लूटकांड के मामले के खुलासे करीब पुलिस पहुंच गई है। हालांकि, अनुसंधान जारी रहने के कारण पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है। सारण पुलिस ने रविवार को स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट करने वाले गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में भेज दिया है। पुलिस को इन गिरफ्तार अपराधियों के तार भगवानपुर में स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूटकांड से जुड़े होने के सुराग मिले हैं। इससे भगवानपुर पुलिस आभूषण लूटकांड के मामले के खुलासे के करीब पहुंच गई है। सारण पुलिस की गिरफ्त में आए सात अपराधियों में भगवानपुर के आभूषण व्यवसायी छोटेलाल साह के भगिना को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे भगवानपुर के आभूषण लूटकांड के खुलासे की संभावना बढ...