दुमका, जुलाई 23 -- हंसडीहा। हंसडीहा शीतला मंदिर स्थित आभूषण विक्रेता के घर सोमवार रात हुए लूट मामले में दुकानदार संजीत कुमार के आवेदन पर पुलिस 8 अज्ञात अपराधीयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है दर्ज प्राथमिक में पीड़ित दुकानदार द्वारा प्राथमिकी में बताया गया है कि मंगलवार की रात वह सभी खाना खाकर सो गए थे रात करीब 12:30 बजे 8 अपराधी पीछे के रास्ते से दरवाजा तोड़कर उनके घर में प्रवेश कर गए और हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया। और बक्से में रखे ग्राहक और घर के करीब 6 लाख 41000 के जेवरात लुट लिए। साथ ही उन्होंने प्राथमिकी में बताया है कि सभी आरोपी के चेहरे ढके हुए थे जबकि उसमें से 6 अपराधी नीचे चड्डी और कमर में गमछा बांधे हुए थे जबकि 2 अपराधी टी-शर्ट और फुल पैंट पहने हुए थे घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी घर के पीछे का दरवाजा लगाकर फरार हो...