मऊ, जनवरी 31 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। इसके ऊपर लड़का होने की खुशी में नेग मांगने के नाम पर एक महिला को भरमाकर आभूषण लेकर फरार होने का मामला दर्ज था। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलाउद्दीनपुर निवासी अनुराग श्रीवास्तव के घर पर विगत 25 जनवरी को दोपहर में कुछ अज्ञात महिलाएं घर में पहुंच गई थी। साथ ही लड़का होने की खुशी में नेग मांगने के नाम पर घर में अकेली महिला से सोने चांदी के आभूषण को लेकर रफू चक्कर हो गई थी। इस मामले में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें पुलिस छानबीन कर रही थी। इसी बीच गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम घुटमा थाना रानीपुर निवासी एक महिला सजबुन निशा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इसके कब्जे से एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान का कुंडल, एक जो...