मऊ, जनवरी 14 -- घोसी/पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत हाजीपुर के पिढवल मोड पर स्थित सर्राफ के दुकानदार से वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर घोसी व कोपागंज थाना के बॉर्डर स्थित खाद गोदाम के पास 37 लाख के आभूषण की लूट के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है और उसके हाथ खाली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार की दोपहर आजमगढ़ रेंज के डीआईजी सुनील कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की और कोतवाली में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व घटना के अनावरण में लगाए गए पांच थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर मामले के जल्द खुलासे का निर्देश दिया। कोपागंज थाना अंतर्गत मोहल्ला चंदनपुरा निवासी जितेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र स्व राधाकिशुन वर्मा की स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत हाजीप...