मऊ, जनवरी 25 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस ने आभूषण कारोबारी से लूटकांड के 11 दिन बाद शनिवार को भातकोल रोड स्थित काछीकला अंडरपास से महिला समेत पांच शातिर डकैतों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 10 लाख के आभूषण, पिस्टल, तमंचा समेत दो बाइक बरामद किया। फरार अन्य लुटेरों की तलाश जारी है। कोपागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला चंदनपुरा निवासी जितेन्द्र कुमार वर्मा की हाजीपुर स्थित पढ़वल मोड़ के पास आभूषण की दुकान है। 13 जनवरी की शाम को दुकान बंद कर वापस लौटते समय असलहे से लैस लुटेरों ने वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर स्थित टडियांव खाद गोदाम के पास लुटेरों ने आभूषण व्यापारी की कनपट्टी पर पिस्टल सटाते हुए लाखों का आभूषण समेत नगदी लुटकर फरार हो गए थे। लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, स्वॉट, सर्विलांस टीम जुटी थी। इस बीच शनिवार को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना...