छपरा, जुलाई 22 -- तीन अपराधी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार, पिस्टल व बाइक बरामद मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में गठित की गई है विशेष टीम मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के मुबारकपुर बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में गत 15 जुलाई को हुई लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि इस कांड के फरार 4 अन्य लुटेरों की तलाश जारी है। इस कांड में पहले गिरफ्तार किये गए अपराधियों से लूट की घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किए जा चुके हैं। इस मामले में सारण के एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम में मढ़ौरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला आसूचना इकाई के अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। तकनीकी अनुसं...