मऊ, दिसम्बर 7 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली परिसर में रविवार की दोपहर प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सर्राफा व्यवसायियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रभारी निरीक्षक ने संदिग्ध व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का आभूषण बेचने के लिए दुकान पर ले आने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील किया। साथ ही सुरक्षा को लेकर उच्च गुणवत्ता का सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं दुकान के बोर्ड पर सभी क्षेत्रीय अधिकारियों का मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाए। जिसमें दो कैमरे सड़क की तरफ हों, कैमरे को इंवर्टर से 24 घंटे संचालित करें। सर्राफा व्यवसायी को एक वाट्स एप ग्रुप में अपनी समस्याएं प्रस्तुत करने को कहा। संदिग्ध व्यक्तियो...