भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में फिर एक बार राह चलती महिला ठगी का शिकार हो गई। ठग गिरोह ने पहले की तरह ही ठगी का तरीका अपनाया। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बुधवार को कोतवाली रोड में दवा कारोबारी सोनू परशुरामका की मां मंजू देवी के साथ ठगी हुई। घटना को लेकर सोनू ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि उनकी मां रोजाना की तरह ही फूल और सब्जी लाने के लिए कोतवाली सब्जी मंडी गई थी। वे वापस लौट रही थी तभी दो बदमाश आए और उनकी मां से कहने लगे कि वे हरिद्वार के पंडित हैं। फिर महिला से कहा कि आपके पति की तबीयत खराब रहती है, इसलिए आपको आभूषण नहीं पहनना चाहिए। अपने झांसे में लेकर महिला के पहने हुए पांच लाख के आभूषण ठगी कर चारों बदमाश वहां से फरार हो गए। मुंह पर पाउडर जैसे कुछ फूंका, बोला पीपल का पत्ता...