गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र के मैन बाजार स्थित सुनार की दुकान से चोरों ने ग्राहक बनकर आभूषण देखने के बहाने दुकान में रखा मोबाइल चोरी कर लिया। उनके जाने के बाद दुकानदार को मोबाइल चोरी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दिल्ली शाहदरा वेस्ट ज्योति नगर निवासी सन्नी वर्मा की लोनी मैन बाजार में सुनार की दुकान है। उन्होंने बताया कि नौ नवंबर को वह दुकान पर काम करने वाले युवक अनस के साथ बैठे हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे अनस उनका मोबाइल चला रहा था। इस दौरान कुछ ग्राहक दुकान में आए और चांदी के आभूषण दिखाने की बात कहीं। जिस पर अनस ने मोबाइल रख दिया और आभूषण दिखाने लगा। ग्राहक के जाने के बाद देखा तो मोबाइल गायब था। उन्होंने दुकान से बाहर आकर उन्हें तलाश करने का प्रयास किया तो वे आं...