मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तुर्की थाने के सकरी चौक के पास शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे दो बाइक पर सवार छह की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने 50 हजार नकद सहित 10 लाख के गहने लूट लिये। नकाबपोश बदमाशों ने दुकानदार विकास कुमार को बंधक बना लिया। दुकान में मौजूद महिला और पुरुष ग्राहकों के साथ गाली-गलौज भी की। घटना को अंजाम देने के बाद सभी हथियार लहराते हुए तुर्की फ्लाईओवर की ओर भाग गए। सूचना पर एसडीपीओ पश्चिमी टू एसी ज्ञानी और ग्रामीण एसपी विद्यासागर भी दल बल के साथ पहुंचे। दुकानदार और ग्राहकों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की। भागने के दौरान दो बदमाशों का गमछा गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। दुकानदार न...