देवरिया, फरवरी 24 -- प्रतापपुर,हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के पड़री बाजार स्थित एक आभूषण की दुकान में शनिवार रात छत के रास्ते घुसकर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत आभूषण चुरा लिया। घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह में हुई जब दुकान खोलने पहुंचे। दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के कड़सरवा बुजुर्ग ग्राम पंचायत के बहेरा टोला निवासी नन्दकिशोर सिंह कुशवाहा पुत्र स्व. भागवत का पड़री बाजार में मकान है। उन्होंने अपने मकान के अलग-अलग कमरे में आभूषण सहित कपड़ा, जूता, चप्पल व बर्तन की दुकान किया है। रोज की भांति वे शनिवार की शाम अपना दुकान बंद कर व मुख्य दरवाजे के बाहर ताला लगाकर घर चले गए। रविवार की सुबह में जब वे दुकान खोलने गए तो आभूषण की दुकान का शटर टूटा हुआ देखकर उन...