धनबाद, मार्च 3 -- जोडापोखर। जामाडोबा कॉपरेटिव कॉलोनी मोड़ स्थित वर्मा जेवेलर्स व लोदना मोड़ स्थित दुल्हन ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर हुई लाखो के जेवरात चोरी प्रकरण में जोड़ापोखर व झरिया पुलिस ने कांड दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना को लेकर हर पहलू पर जांच में जुट गई है। पुलिस ने आस-पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।। परंतु उसमें पुलिस को कुछ नही मिल पाया है। घटना के 24 घंटे बीत जाने बाद भी पुलिस सटीक नतीजे तक नही पहुंच पा रही है। जोड़ापोखर व झरिया पुलिस संयुक्त रूप से घटना के उद्भेदन करने में जुटी हुई है। जिसको लेकर बरारी, जामाडोबा, लोदना, भागा 4 व 5 नंबर से संदेह के आधार पर युवकों को थाना बुलाकर पूछताछ कर रही है। दुल्हन जेवेलर्स दुकान प्रकरण में झरिया थाना में कांड संख्या 57 /25 दर्ज किया गया है जबकि जोड़ापोखर थाना में कांड ...