रांची, नवम्बर 29 -- रांची, संवाददाता। न्यायायुक्त एके मिश्रा नंबर-1 की अदालत ने आभूषण दुकान से खरीदारी के दौरान सोने की चेन चुराने के आरोप में जेल में बंद कपल प्रियंका कुमार और पियूष श्रीवास्तव को जमानत देने से इनकार किया है। दोनों 17 अक्तूबर से न्यायिक हिरासत में हैं। घटना को लेकर दुकानदार ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि 4 अक्तूबर 2025 की शाम एक पुरुष और महिला अमर कुमार प्रमाणिक की आभूषण दुकान पर आए। दुकान के चेन काउंटर पर सामान देखने के दौरान महिला ने पुरुष की सहायता से चोरी-छिपे एक 22 कैरेट, 17.80 ग्राम वजनी सोने की चेन (मूल्य Rs.2,23,756) अपने ब्लाउज में छिपा ली। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हुई। इस आधार पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। दोनों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से ह...