मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- बोचहां। शर्फुद्दीनपुर बाजार में शनिवार की देर शाम आभूषण दुकान से लूट मामले में व्यवसायी रामबाबू साह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें 25 से 30 ग्राम सोने के गहने और तीन से चार किलो चांदी के आभूषण लूटने की बात कही है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख आंकी गई है। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर, व्यवसायी विकास चौधरी, सूरज चौधरी, संजय राय, मनोज कुमार आदि ने पुलिसिया कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...