सीवान, जुलाई 10 -- दरौंदा, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बगौरा बाजार में बुधवार को आभूषण दुकान से हुई लूट के बाद न्यू मार्केटके सभी व्यवसाईयों ने घटना के विरोध में बाजार बंद कर दिया। इस घटना के बाद सभी व्यवसायी सकते में आ गए थे। व्यवसायियों का कहना था कि जब दिन-दहाड़े बीच बाजार में ऐसी घटना घटित हो रही है, तो हम कहां सुरक्षित हैं। बगौरा बाजार स्थित प्रिंस ज्वैलर्स एवं बर्तन भंडार में बुधवार की दोपहर करीब 12:45 बजे कुछ महिलाएं दुकान में बैठकर खरीदारी कर रही थीं। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार मुंह बांधे हुए चार अपराधी दुकान में घुस गए। दुकान में घुसते ही दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे। पिस्टल का भय दिखाकर अपराधियों ने दुकान के सारे जेवर लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पूरब दिशा की ओर निकल गए। अपराधी लूट की घटना को अंजा...