बांका, जुलाई 6 -- बांका। वरीय संवाददाता कटरिया थाना क्षेत्र के कंजनगली गांव में 3 जुलाई को एक आभूषण दुकान में हथियार के बल पर लूट की कोशिश की गई थी। इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर कटरिया थाना में कांड संख्या 211/25 दर्ज किया गया। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई। विशेष टीम ने कटोरिया, बौसी और बांधुआकुरावा थाना क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी कर लूट की योजना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं। शनिवार को एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताय...