मऊ, नवम्बर 30 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा स्थित एक आभूषण की दुकान में शनिवार की देर रात बदमाश लूट की नियत से घुसने का प्रयास किए। लेकिन दुकानदार और स्थानीय लोगों की सर्तकता के कारण बदमाश तमंचा लहराकर फरार हो गया। घटना के बाबत सूचना मिलते ही पुलिस टीम रविवार को सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर छानबीन में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खैराबाद गांव निवासी राकेश वर्मा की कस्बे स्थित आभूषण की दुकान है। आभूषण कारोबारी के अनुसार नित्य की भांति शनिवार की देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे वह अपनी दुकान बंद करने की तैयारी में जुटा था। इसी दौरान उसकी दुकान के मुख्य द्वार पर एक युवक ग्राहक के रूप में आया और बोला उसके घर पर शादी है, इसलिए वह आभूषण लेने के लिए आया है। लेकिन इसी बीच आभूषण दुकानद...