मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सोनारपट्टी स्थित माखन साह चौक के पास रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक आभूषण दुकान में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया गया। इसका विरोध करने पर दुकानदार रमेश कुमार पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया। उनके शोर मचाने पर जुटे स्थानीय लोगों ने हमलावर युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इसमें वह जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दलबल के साथ पहुंची नगर डीएसपी सीमा देवी ने उसे भीड़ से बचाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल, पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस की पूछताछ में उसकी पहचान आदित्य भूषण के रूप में हुई है। वह मुशहरी इलाके का रहने वाला है। उसकी भी बीएमपी-6 के पास आभूषण की दुकान है। पुलिस की अब तक की जांच म...