मुजफ्फरपुर, जून 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के मझौली धर्मदास में सोमवार की शाम को बुर्का पहन कर आए लुटेरों ने एक आभूषण दुकान पर धाबा बोल दिया। महिला दुकानदार मनीषा कुमारी ने हिम्मत दिखाई और वह अकेले लुटेरों से भिड़ गई। एक लुटेरे को दबोच भी लिया। मामला बिगड़ता देख तीन लुटेरे भाग खड़े हुए। चार लुटेरे आभूषण दुकान पर आए थे। उनमें दो बुर्का पहने हुए थे और दो दुकान के बाहर हथियार लेकर खड़े थे। अंदर घुसे बुर्का पहने लुटेरों ने मनीषा पर नकली पिस्टल तान दी और आभूषण निकालने को कहा। पहले तो वह डरी गई, लेकिन जैसे ही उसे अहसास हुआ कि पिस्टल नकली है तो उसने विरोध शुरू कर दिया और एक लुटेरे को पकड़ लिया। वहां अफरा-तफरी मच गई। भीड़ जुट गई और सबने मिलकर मनीषा की गिरफ्त में आए एक लुटेरे को दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। उसे बांधकर पी...