मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोनारपट्टी स्थित आभूषण दुकान में हुए मारपीट में दोनों पक्षों से नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एक पक्ष ने दुकान में घुसकर सामान लूटने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष ने झूठा आरोप लगाकर चोरी की साजिश के तहत मुठभेड़ कर जान से मारने का आरोप लगाया है। थानेदार शरत कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। मारपीट के दौरान घटना में जख्मी दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। दर्ज प्राथमिकी में एक पक्ष के जख्मी दुकानदार रमेश की पत्नी संजू गुप्ता ने बताया है कि रविवार की दोपहर बाद करीब दो बजे पति दुकान में बैठे थे। उसी समय एक आदमी जेवर खरीदने के बहाने दुकान में आया। पति ने उसे सोने और चांदी के जेवर दिखाये। इस दौरान दुकान से वह दो-तीन बार बाहर गया औ...