सीतामढ़ी, सितम्बर 16 -- शिवहर। तरियानी थाना क्षेत्र के सुमहुति बाजार स्थित ओम ज्वैलर्स नामक दुकान में रविवार की रात चोरो ने दुकान का दिवाल तोड़कर दुकान में रखे लाखों रुपए मूल्य का आभूषण चुरा लिया। सुबह में जब दुकानदार पहुंचा तो देखा कि उसके दुकान में चोरी हो चुका है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की छानबीन की। तरियानी के थानाध्यक्ष विनय प्रसाद में बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुकान के मालिक द्वारा थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई है। मालूम हो कि बीते दो-तीन माह पहले चोरों ने तरियानी चौक स्थित दो ज्वेलरी दुकान के शटर का ताला काट कर दोनों दुकान से सोने चांदी के आभूषण को चुरा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...