मुजफ्फरपुर, फरवरी 26 -- मुशहरी, हिसं। प्रखंड चौक स्थित एक मार्केट में आभूषण की दुकान में मंगलवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने शटर काटकर लाखों रुपए के गहने और 40 हजार नकद उड़ा लिया। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे दुकान का शटर टूटा देखकर बगल के दुकानदार ने व्यवसायी राम विनोद साह को जानकारी दी। सूचना मिलते ही व्यवसायी और उनके परिवार के सदस्य दुकान पर पहुंचे। व्यवसायी की सूचना पर पहुंचे थानेदार ने छानबीन की। मार्केट में लगे सीसीटीवी की जांच की। फुटेज में 10 से 12 चोर दिखे हैं। चोरों ने मार्केट के पीछे की दीवार में लगी छोटी खिड़की काटकर प्रवेश किया। उसके बाद आभूषण दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे। लॉकर में लगे 38 ताले काट दिए। उसमें रखे आभूषण और गल्ला से 40 हजार नकद लेकर फरार हो गए। थनाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने ब...