मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सभी बैंक, आभूषण दुकानों और अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा चौकस की जाएगी। पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद अब जिला पुलिस इनकी सूची तैयार कर रही है। इसका डिजिटल डेटा भी तैयार किया जाएगा, ताकि एक क्लिक में थानेदार को अपने थाना क्षेत्र के सभी वित्तीय संस्थान की जानकारी मिल सके। सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र के बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों का पूरा ब्योरा जुटाने का जिम्मा सौंपा गया है। इसमें संस्थान के संचालन का समय, वहां तैनात सुरक्षा गार्डों की संख्या, अलार्म सिस्टम की स्थिति और सीसीटीवी कैमरों की कवरेज रेंज जैसी जानकारियां शामिल होंगी। रिपोर्ट एसएसपी को भेजी जाएगी, जिसके बाद जिले के सुरक्षा मानकों का सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा। जिन संस्थानों में सुरक्षा खामियां मिलें...