हाजीपुर, नवम्बर 21 -- वैशाली । संवाद सूत्र आभूषण की दुकान बंदकर लौट रहे 18 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पिता के लिखित आवेदन पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृत युवक का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। पिता ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में गुरुवार की देर शाम सोना-चांदी और बर्तन दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। दाउदनगर गांव निवासी हिमांशु कुमार अपने साथी प्रिंस कुमार के साथ चकअलहलाद पोखर बाजार स्थित दुकान बंदकर घर लौट रहा था। इसी दौरान इब्राहिमपुर के पास घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमलाकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में वैशाली पीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के द...