मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग और मेरठ स्थित एमडी ज्वैलर्स ने ललित कला और आभूषण डिजाइन के क्षेत्र में उच्च शैक्षिक और उद्योग प्रथाओं के बीच समन्वय के उद्देश्य से एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक एवं रचनात्मक क्षेत्र में प्रायोगिक अनुभव प्रदान करना है। इस समन्वय से विद्यार्थियों को आभूषण डिजाइन, परंपरागत एवं आधुनिक शिल्पकला, और बाजार की मांग के अनुसार डिजाइन निर्माण के लिए प्रशिक्षण में सहायता मिलेगी। श्रीराम कॉलेज के प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने कहा कि यह समझौता छात्रों को अकादमिक ज्ञान के साथ ही उद्योग की जमीनी समझ सीखने में भी मदद देगा, जिससे वे अपने भविष्य बेहतर रूप से तैयार कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...