आगरा, जून 24 -- अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने मारपीट कर महिलाओं के बैग से आभूषण निकलाने के मामले में सभी नौ आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है। पुलिस के अनुसार कासगंज के गांव हरनाठेर के रहने वाले विद्याराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी व मौसी के साथ 28 जुलाई 2006 की सुबह नौ बजे जुगाड़ वाहन में बैठकर गावं से कासगंज जा रहा था। उसी समय रास्ते में कुलदीप ने आवाज देकर वाहन को रूकवा लिया। कुलदीप के साथ भाई सुरजीत, आशीष, संदीप, नीरज, राकेश, उमेश, रहीस, गोगावीर भी थे। उन्होनें उसे गाली गलौज व मारपीट की और पत्नी के बैग में रखे आभूषण निकाल लिए। पुलिस ने इस मामले में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार मिश्र ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद कुलदीप समेत सभी नौ आरोपियों को दोषमुक्...