लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, संवाददाता। सआदगंज स्थित आभूषण गोदाम से पश्चिम बंगाल के दो कारीगर करीब 18 लाख रुपये जेवरात लेकर भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसी आधार पर कारोबारी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सअहादतगंज के हाता भीखम खां निवासी दिलशाद अहमद के मुताबिक क्षेत्र के ही झंवाईटोला में उनकी सोने के जेवरात का कारखाना हैं। कारखाने में बंगाल के परगना पुविमारी निवासी अजीज गाजी और खरामपुर के आलमीन गाजी कारीगर का मार्च से काम कर रहे थे। तीन जून को छुट्टी के कारण कारखाना बंद था। आरोप है कि उसी दिन दोनों कारीगर सुबह बजे कारखाने पहुंचे और वहां रखे 180 ग्राम सोने के जेवर लेकर भाग निकले। आरोपियों की करतूत कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी होने पर पीड़ित कारोबारी ने दोनों आरोपियों की खोजबीन की, लेकिन उनका क...