फरीदाबाद, दिसम्बर 30 -- फरीदाबाद, संवाददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक आभूषण की दुकान से एक महिला व एक पुरुष सोने की झुमकी चुराकर ले गए। दोनों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है। जिसकी फुटैज पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस ने एक महिला व पुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भगत सिंह कॉलोनी फरीदाबाद निवासी भारत ने बताया कि उसने एनआईटी-2 फरीदाबाद में कमल आभूषण के नाम से अपनी दुकान खोली हुई है। 28 दिसंबर की शाम उनकी दुकान पर एक महिला व उसके साथ एक पुरुष आए, जिन्होंने सोने की झुमकी सहित अन्य जेवर देखे और कुछ देर बाद वह बिना लिए चले गए। जब उन्होंने अपने सामान की जांच की तो पता चला कि उनके सामान से सोने की एक झुमकी गायब थी। सीसीटीवी कैमरे से इस घटना की पुष्टि हो गई। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...