मिर्जापुर, नवम्बर 1 -- लालगंज/लहंगपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पतार कला गांव आभूषण की दुकान से बीती रात चोरों ने नगदी समेत तीस लाख रुपए का आभूषण पार कर दिया। सुबह पड़ोसियों से घटना की जानकारी होने पर स्वर्ण व्यवसायी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभय कुमार और फोरेंसिक टीम जांच की। दुबार कला चौकी क्षेत्र के पतार कला गांव निवासी रामदास सोनी की बाजार में ही सोनी ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान हैं। गुरुवार को रामदास अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र का उपचार कराने मिर्जापुर गए थे। बीती रात दुकान में घुसे चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपए का आभूषण पार कर दिया। सुबह पड़ोसियों ने दुकान का शटर चड़ा देख मालिक को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे रामदास ने देखा तो शटर चाड़ा गया था, दुकान के अंदर से नगदी और आभूषण गायब थे। सूचना पर लालगंज थानाध्यक्ष अभय कुम...